मां गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फाइलेरिया हाथीपाव से बचने के लिए शपथ ली।
शक्ति // जिला शक्ति विकासखंड जैजपुर के ग्राम पंचायत सिर्ली के मां गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं छात्र छात्राओं ने हाथी पाव सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम में स्वयं दवा खा कर और अपने आस पास के लोगो को जागरूक करेंगे ऐसा पूर्ण रूप से शपथ लिया। कृमि मुक्ति का भी दवा खाने के लिए लोगों ने एमडीए कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहमति प्रदान की। पी. सी. आई. प्रोजेक्ट करसन इंटरनेशनल ग्लोबल एजेंसी के सोसल मॉबलिजेशन कॉर्डिनेटर अनिल कुमार टंडन ने संपूर्ण रूप से इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जिसमें मुख्य रूप से संस्था के प्राचार्य राकेश कुमार पांडे, मियां धर , प्रियंका पांडे व्याख्याता, संतोषी पटेल , असरफ खान , खिलेश्वरी राठौर, उमेश यादव ,धूलेश्वर देवांगन, संदीप ,पुष्पा सिदार, खगेंद्र पांडे, सहित 316 बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।