राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने पूर्ण रूप से निभाई अपनी सहभागिता
शक्ति / स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपूर्ण जिले में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम 10 अगस्त से 16 अगस्त तक चलाए जाने वाली कार्यक्रम में नोडल एजेंसी पीसीआई प्रोजेक्ट करसन इंटरनेशनल एजेंसी के मार्गदर्शन से जिला शक्ति विकासखंड जैजैपुर के हसौद में महिला स्व सहायता समूह के कालास्टर स्तरीय बैठक कार्यक्रम में PCI से सोशल मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार टंडन के संयोजन पर राष्ट्रीय फैलेरिया हाथी पाओं के बारे में बताया गया कि हाथी पाव एक गंभीर संक्रमित बीमारी है। जिसका इलाज वर्तमान में असंभव है। प्रत्येक नागरिक बच्चो 2 वर्ष से ऊपर सभी युवा वर्ग महिला वर्ग सभी लोगों को दवा सेवन करना है। अति संक्रमित बीमारी 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे गर्भवती महिलाओं का दवा सेवन नहीं करना है ऐसी जानकारी दी गई एवं विस्तार पूर्वक इन के दुष्प्रभाव वह उपाय के बारे में ही बताएं जिसमें पूर्ण रूप से एफ एल सी आर पी पी आर पी सकरी महिला एवं ग्राम संगठन के महिलाओं ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम के बारे में प्रशंसा की और संपूर्ण रूप से सहयोग करने की बात कही इस कार्यक्रम में बीएस शिदार ब्लॉक समन्वयक बिहान पीआरपी महिला खिलेश्वरी जी का सराहनीय योगदान रहा इस कार्यक्रम में 70 महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई एवं सभी ने शपथ भी लिया इस प्रकार यह कार्यक्रम सफल हुआ।