पामगढ़ शासकीय कार्यालय मुख्य सड़क मे तीन लेयर गतिअवरोध बनाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ से अधिवक्ता संजीव बच्चन ने किया मांग

 

पामगढ़ | आपको बता की व्यवहार न्यायालय एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का गेट दोनो तरफ़ मुख्य मार्ग पामगढ़ से शिवरीनारायण की ओर है, तथा शासकीय कार्यालय अस्पताल, जनपद पंचायत एवं कई कार्यालय भी है। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो आम नागरिको का आना-जाना प्रतिदिन लगा रहता है, और मुख्य सड़क पर गति अवरोध नहीं होने के कारण से तेज रफ्तारों में वाहन गुजरते रहते है । और कई बार दूर्घटना भी घट चुकी है। और कई वाहन एक दूसरे से भिड़ जाते हैं और लोगो को शासकीय कार्यों से मुख्य मार्ग सड़क से इस पार से उस पार गुजरकर एक दूसरे कार्यालयों में आना जाना लगा रहता है ।

 

 

अधिवक्ता संजीव बच्चन ने बताया कि सरकारी कार्यलय सड़क के अगल बगल में है और लोगों का आना जाना लगा रहता है और गतिअवरोध नहीं होने से वाहन चालकों के द्वारा तेज़ी से वाहन चलाते हैं जिससे कई प्रकार का दुर्घटना होने की संभावना लगी रहती है और कई दिन तो कई वाहन आपस में ही भिड़ जाते है।

 

 

संजीव बच्चन ने अपने ज्ञापन में यह मांग किया है कि अनुविभागीय अधिकारी एवं मान. व्यवहार न्यायालय के दोनों गेट के कुछ ही दूर मुख्य सड़क मार्ग पामगढ़, शिवरीनारायण मे तीन लेयर गतिअवरोध ( ब्रेकर) बनाया जाए जिससे आम नागरिकों को होने वाले असुविधा से बचाया जा सके|

 

 

 

 

 

जनहित का मुद्दा है इस पर प्रशासन को अतिशीघ्र संज्ञान लेने की आवश्यकता हैं क्योंकि मुख्य मार्ग होने से वाहन तेज़ी से गुजरते हैं और कई घटनाएं भी घट चुकी हैं इसलिए तीन लेयर गतिअवरोध बनाना अति आवश्यक है|

 

शांति कौशिक, वरिष्ट अधिवक्ता, पामगढ़

 

 

 

 

 

 

 

पामगढ़, शिवरीनारायण मुख्य सड़क होने से अधिक वाहन गुजरते रहते गतिअवरोध बनाना आवश्यक है जनहित को देखते हुए प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए|

 

जयकुमार आदिले, अधिवक्ता पामगढ़

 

 

 

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close