कारगिल विजय दिवस पर हुआ वृक्षारोपण का कार्यक्रम
पामगढ़। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छ ग ज्ञानज्योति उच्च माध्य विद्यालय पामगढ़ के *राष्ट्रीय सेवा योजना* इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय के थीम *”मेरी माटी, मेरा देश”* कार्यक्रम के तहत दिनाँक 26-07-2023 को *कारगिल विजय दिवस* पर विद्यालय महाविद्यालय प्रांगण में आजादी के 75वाँ अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए *75 वृक्ष/पौधा* लगाकर एवं निबंध, कविता, भाषण के माध्यम से कारगिल विजय के वीर शहीदों को श्रद्धांजली दिया गया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय उप प्राचार्य के जे राय सर, विद्यालय प्राचार्य डी के सुमन, के पी एस प्राचार्य व्ही के सिंह एवं महाविद्यालय/ विद्यालय कार्यक्रम अधिकारी एफ आर जांगड़े, सूरज पठारे सहित विद्यालय महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका जी डी बर्मन, यु के कश्यप, राकेश कुर्रे, ज्ञानदास मानिकपुरी, बिरजू बेदानी, बबलू श्रीवास, सुनील पुरे, दीपक लहरे, सौरभ साहू, पुनिता टंडन, सुकेशी कश्यप, प्रीती मानिकपुरी, जानवी, उमा रमन एवं समस्त छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।