
बिग ब्रेकिंग:नवाचारी व्याख्याता:-ज्योति सक्सेना ने मेहंदी एवं हिंदी का झरोखा बनाना सिखाया
शासकीय हाई स्कूल मूलमुला में शनिवार के दिन पढ़ाई के साथ हैं अन्य गतिविधियों को भी विशेष महत्व दिया जाता हैं । नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण, स्किल कौशल की निखारने के लिए समय -समय पर प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती हैं ।चित्र के माध्यम से भी हिंदी जैसे विषय को हाई स्कूल में भी टी एल एम के माध्यम से बताने का कार्य शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में पदस्थ श्रीमती ज्योति सक्सेना नवाचारी व्याख्याता, वरिष्ठ समाज सेविका,बेस्ट एक्टिविटी के लिए एक अलग ही पहचान रखती हैं।जरूरतमंद विद्यार्थियों की हर संभव मदद करना ये उनके नेचर में ही शामिल है। मुलमुला में अध्ययनरत विद्यार्थियो को ज्योति सक्सेना मैडम की ओर से निःशुल्क स्टेशनरी सेवा,जितने भी प्रोजेक्ट या चार्ट पेपर पर टी एल एम,चित्र प्रतियोगिता आयोजित होती है रोज की भी जरुरतों को पूरा करने के लिए विद्यार्थी निसंकोच अपनी हिंदी मैंम ज्योति सक्सेना के पास आ जाते हैं, क्योंकि ज्योति सक्सेना मैडम नही चाहती पालक पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बड़े छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी पेड सेवा भी अनवरत रूप से जारी है।ज्योति सक्सेना मैडम का मानना है।
कि गाँव के विद्यार्थियों में भी प्रतिभा कम नही होती यदि आर्थिक सहयोग,मंच एवं झिझक को दूर कर दिया जाए उनमें कॉन्फिडेंस लाया जाए कि आप कर सकते हैं तो मेनहत में पीछे नही रहते यही जुनून पढ़ाई में भी जगाना अति आवश्यक है कोई विषय कठिन नही होता टीचर अपनी पुरानी पध्दति को छोड़कर विषय वस्तु को रुचिकर बनाकर समझाए तो बेहतर परीक्षा परिणाम मिल सकते है ।वर्तमान समय की मांग को देखते हुए शिक्षा में नवाचार को अपनाना ही होगा।बिद्यार्थियो के बाल मनोविज्ञान के अनुरूप शिक्षण । इन सबका अपने हिंदी विषय के सिलेबस में विशेष ध्यान रखती हैं ।
विद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता के लिए साल भर रंगोली सेवा,मेंहदी सेवा भी निशुल्क दी जा रही हैं नवाचारी व्याख्याता ज्योति सक्सेना की ओर से प्रदेश के सभी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क हिंदी विषय की कोचिंग ,ऑनलाइन एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से नोट्स इत्यादि स्टडी मेटेरियल जो मैडम के स्वनिर्मित नोट्स रहते हैं । कई विद्यार्थियों को किताब कॉपी 11वी ,12वी,की उनकी और से दी जा रही हैं ताकि कोई विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न रहे । 5जरूरतमंद बिद्यार्थियो की फीस भी देना जो पढ़ाई में अच्छी है पर आगे आर्थिक समस्या के करना आगे पढ़ाई करने में असमर्थ है उनकी फीस देकर पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित एवं सहयोग करती है। आज विद्यालय में आयोजित मेहंदी की कार्यशाला एवं हिंदी के झरोखे में सभी विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक रहा ।सभी ने रुचि के साथ मेंहदी लगाई जिनको नही आता था उन्हें मेंहदी लगाने के टिप्स ज्योति सक्सेना मैंम ने दिए।