इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर 326 की प्रथम सामान्य बैठक
इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर 326 की प्रथम सामान्य बैठक 15 जुलाई 2023 को शाम 4:00 बजे से रोटरी क्लब आफ बिलासपुर में क्लब की अध्यक्ष लीना सिंह एवं सचिव सुनीता चावला जी की अध्यक्षता में रखी गई मीटिंग का उद्देश्य आने वाले मंथ के प्रोजेक्ट पर चर्चा ” Empower girl ,Enrich Nation ” सावनमहोत्सव एवं मित्रता दिवस कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया, नई सदस्य दीप्ति मेहता को शपथ ग्रहण के साथ इनरव्हील लैप पिन लगाकर वेलकम किया गया 20 मेंबर्स जिन्होंने अपनी वार्षिक सदस्यता शुल्क पदभार ग्रहण कार्यक्रम में दी थी उन्हें लकी ड्रॉ के माध्यम से सम्मानित किया गया साथ ही जुलाई मंथ में जिन सदस्यों के बर्थडे एनिवर्सरी रहती है उन्हें बधाई दी गई इस मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष जयश्री भट्टाचार्य , कोषाध्यक्ष रूबी छाबड़ा,आसमां नासिर खान ,निशा क्षत्रिय, मीडिया प्रभारी ज्योति सक्सेना, स्नेहा अग्रवाल ,गुंजन अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, भूमिका डोडेजा, उषा भांगे, , शहला खोकर सावित्री अग्रवाल, राखी अग्रवाल, परवीन आलम , विशेष रूप से उपस्थित रही।