कसडोल में सर्वदलीय नागरिक कल्याण समिति की बैठक, चुने गए नए पदाधिकारी……
कसडोल 08 जुलाई 2023 । शनिवार को सर्वदलीय नागरिक कल्याण समिति की बैठक नगर के गायत्री चौक में आयोजित किया गया। जिसमे कसडोल नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आपको बता दे कि सर्वदलीय नागरिक कल्याण समिति का मुख्य उद्देश्य समाज उत्थान के लिए कार्य करना, समाज में किसी भी व्यक्ति के उत्थान एवं सहायता करना सहित शिक्षा विकास के लिए कार्य करना और समाज के आर्थिक समस्या के समाधान के लिए कार्य करना होगा। बैठक का मुख्य एजेंडा सर्वदलीय नागरिक कल्याण समिति के पदाधिकारी निर्वाचन करना था। जिसमे बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से समिति का नया अध्यक्ष राजेश कन्नौजे, उपाध्यक्ष गोटी लाल साहू, सचिव योगेश बंजारे, कोषाध्यक्ष रामायण राव, संयुक्त सचिव सम्मेलाल साहू एवं प्रचार प्रसार मंत्री नरसिंग सोनी को बनाया गया इसके अलावा सदस्य के रूप में हेमलाल साहू, शत्रुहन साहू,धनजय साहू,गोपाल साहू एवं विमल वैष्णव को जगह दिया गया है