नव विवाहिता की घर के बाथरूम में लटकी हुई मिली लाश,, जांच……
पामगढ़ 06 जुलाई 2023। पामगढ़ थाना क्षेत्र के भिलौनी गांव में घर के बाथरूम में नवविवाहिता की लाश रस्सी से फांसी पर लटकी मिली है. सूचना के बाद पामगढ़ थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंची है. कुछ देर बाद सूचना पाकर पामगढ़ तहसीलदार अश्वनी चंद्रा पहुंचे जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने अभी मर्ग कायम किया है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे जांच करेगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलौनी गांव के जयंत लहरे की शादी पामगढ़ क्षेत्र के भुईगांव की पानिखा लहरे से कुछ महीनो पहले हुई थी. दोपहर में सभी खाना खाकर घर में आराम कर रहे थे . कुछ देर बाद घर के किसी सदस्य ने पनिखा लहरें की घर के बाथरूम में रस्सी से लाश फांसी पर लटके देखा और घटना की जानकारी परिजन को दी. खबर लिखे जाने तक मामले की सूचना के बाद पामगढ़ पुलिस पहुंची है और जांच शुरू की है।