किसानों के हित मे थाना घेराव की चेतावनी… संयुक्त प्रदर्शन करेगी सतनामी समाज व भीम रेजिमेंट…
बिलाईगढ 22 जून 2023। ब्लाक मुख्यालय बिलाईगढ़ में अभी- अभी नये बैंक शाखाओ की शुरुआत हुई है, जहां किसानो के साथ ठगी और धांधली होना शुरू हो चुका है। बता दें कि यह मामला बिलाईगढ़ के नये बैंक एचडीएफसी की है। जहां सिर्फ फार्म के लिए हजारों रुपियो की मांग शाखा प्रबंधक विकास कुमार द्वारा की जा रही है। इस संबंध में जब क्षेत्रीय नेताओ ने थाना प्रभारी विजय चौधरी से मुलाकात कर शिकायत की और शिकायत दर्ज करने की मांग की गई तो इसमें किसी तरह की कोई कार्यवाही नही होगी, और इसमें कोई पाउती नही मिलेगी करके मना कर दिया गया। इसमें सतनामी समाज के नेता व कांग्रेस के पदाधिकारी दीपक टण्डन ने किसानों के पक्ष में बात करते हुए कहा कि शाखा प्रबंधक की इस तरह की वसूली शर्मनाक है।
इस संबंध में भीम रेजिमेंट के प्रदेश संयोजक मनीष चेलक ने कहा कि थाना प्रभारी का फर्ज है पहले मामले की जांच कर उसमे प्रतिक्रिया देते परंतु मामले को बिना जाने सुने सिरे से खारिज कर देना निंदनीय है। इस संबंध में हमने एडीएम को थाना घेराव की सूचना दे दी है दिनांक 23/06/2023 को थाना बिलाईगढ़ घेराव कर वसूली कर रहे शाखा प्रबंधक पर एफआईआर की मांग करेंगे।