चौबीस घंटे में मोबाइल चोर को पकड़ने में सफलता हासिल
कसडोल – वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशानुसार एसडीओपी अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के सी दास के नेतृत्व में नगर के साप्ताहिक बाजार में दिनांक 12/06/2023 को शाम 6 बजे से 6 बजे कर 35 मिनट में तीन अलग – अलग व्यक्तियों प्रार्थी मोहर साय चेलक , अनिल तिवारी और रथराम साहू द्वारा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई की उनका मोबाइल बाजार में सब्जी खरीदते समय कोई जेब से निकाल लिया।
उपरोक्त चोरी के शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कसडोल पुलिस स्टॉफ द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी के आरोपी शुक्ला राम साहू पिता गणेशु राम साहू उम्र 60 वर्ष साकिन कुम्हार पारा खल्लारी जिला महासमुंद को धारा 353/23 , 379 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और प्रार्थियो को न्यायायल से सुपुर्द नामा में मोबाइल दे दिया गया । पुलिस के उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक गांधी राम बंजारे , प्रधान आरक्षक 87 जगदीश राठौर , आरक्षक शैलेंद्र बंजारे , लोरिक शांडिल्य शामिल रहे।