अबूझमाड़ में स्कूली बच्चों को मिला जाति प्रमाण पत्र
नारायणपुर 14 जून 2023 l मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र मिलना शुरू हो गया है। नारायणपुर जिले के सुदूर ओरछा विकासखण्ड के अबूझमाड़ के पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश पर शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले ही जिला प्रशासन ने जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया है। आबकारी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और विधायक चंदन कश्यप ने स्कूली बच्चों को आज जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया।
Live Cricket
Live Share Market