ग्रामीण महिलाओं का रीपा के माध्यम से बढ़ी आमदनी रीपा में चयनित ग्राम उन्नत ग्राम की ओर अग्रसर

 

नारायणपुर, 09 जून 2023  l राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय वस्तु उपलब्धता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। आदिवासी बाहुल्य जिला नारायणपुर वनोपज एवं स्थानीय विविध प्रकार के उत्पादों से भरा पूरा है। इनमे वनोपज महत्वपूर्ण है और इन वनोपज के विविध प्रसंस्करण के माध्यम से लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है और उनकी आमदनी बढ़ाई जा सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए नारायणपुर जिले के विकासखंड नारायणपुर के एड़का, छोटेडोंगर एवं नेतानार तथा ओरछा विकासखंड के ओरछा में रीपा स्थापित किया गया है। इसके तहत् चयनित एड़का रीपा को माटीकला यूनिट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस रीपा में माटीकला गतिविधि, रेशम धागकरण एवं काष्ठ कला गतिविधि संचालित किया जा रहा है। वहीं छोटेडोंगर रीपा केंद्र को हर्बल यूनिट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें औषधीय उत्पाद, फूल झाड़ू, इमली प्रसंस्करण, कोदो-कुटकी प्रसंस्करण तथा दोना पत्तल निर्माण गतिविधि का संचालन किया रहा है। इसी प्रकार नेतानार #रीपा केंद्र में कुक्कुट आहार, दाल मिल, तेल मिल तथा मिनरल वाटर प्लांट गतिविधि संचालित की जा रही है। नारायणपुर के दूरस्थ विकासखंड ओरछा के रीपा केंद्र में फूल झाड़ू, पोहा मिल, कुरकुरे, आलू चिप्स निर्माण से संबंधित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इनमे विभिन्न महिला समूहों की 130 महिलाएं तथा 45 पुरुष आर्थिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं और सम्मानजनक आय अर्जित कर रहे हैं। इस तरह ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है वहीं रीपा के अंतर्गत चयनित ग्राम एक उन्नत ग्राम की ओर अग्रसर हो रहे हैं। बताते चले कि इन रीपा केंद्रों को वाईफाई एवं इंटरनेट से भी जोड़ा गया है जिससे यहां काम करने वाले महिला-पुरुष उसका लाभ उठा रहे है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close