ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 जून तक, 15 मई से चल रहा है प्रशिक्षण

 

नारायणपुर, 09 जून 2023 l जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का शुभारंभ श्यामबती नेताम के मुख्य आतिथ्य एवं सुनिता मांझी के अध्यक्षता में तथा विभिन्न खेलों के खेल संघों के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों की उपस्थिति में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विगत 15 मई 2023 को किया गया। तब से प्रतिदिन प्रातः 06ः00 बजे से 8ः00 बजे तक एवं सायं 04ः30 बजे से 06ः45 बजे तक आयोजित किया जा रहा है जो कि 13 जून, 2023 तक आयोजित की जावेगी। जिसमें सब जूनियर वर्ग (14 वर्ष तक)/जूनियर वर्ग (17 वर्ष तक) के बालक/बालिका समूह के खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, फुटबाल, व्हालीबाल, हाॅकी, कबड्डी, खो-खो, मल्लखम्ब, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, ताईकान्डो एवं योगा का प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है।

 

विकासखण्ड मुख्यालय ओरछा के मिनी स्टेडियम में एथलेटिक्स, फुटबाल, व्हालीबाल, कबड्डी एवं खो-खो तथा विकासखण्ड एवं जिला मुख्यालय नारायणपुर के क्रीड़ा परिसर मैदान में एथलेटिक्स, फुटबाल, व्हालीबाल, हाॅकी, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं योगा का प्रशिक्षण, खेल इंडियो लघु केन्द्र में मल्लखम्ब का प्रशिक्षण तथा विश्वदीप्ती स्कूल, नारायणपुर में ताईकान्डों का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा। वर्तमान में जिले के लगभग 400 खिलाड़ी विभिन्न खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इच्छुक खिलाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र के उपस्थित होकर पंजीयन कराकर खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close