कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने वाड्रफनगर विकासखण्ड के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

 

बलरामपुर, 24 मई 2023 l कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने आगामी विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए वाड्रफनगर विकासखण्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए मतदान केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 

 

कलेक्टर ने महुली, करमडीहा, मेंढारी, बसंतपुर, फूलीडूमर के मतदान केंद्रों एवं वाड्रफनगर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसके लिए उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के मापदंड के अनुसार कक्ष, बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प, व्हील चेयर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्ट्रॉग रूम में सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों के तौर पर चयनित सभी भवनों का आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य शीघ्र सम्पन्न कराने को कहा।

 

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शशि चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर  प्रमोद सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close