छोटेबंजोडा में ऑमफेड योजनांतर्गत किया गया परिचयात्मक भ्रमण का आयोजन

 

कोण्डागांव, 20 मई 2023 l शनिवार को उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएँ डॉ0 शिशिरकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन व डॉ नीता मिश्रा के नेतृत्व में विशेष केंद्रीय सहायता प्राप्त आदिवासी उपयोजना अंतर्गत ओमफेड डेयरी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए परिचयात्मक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमे सदस्य जनपद पंचायत सुकड़ी नेताम, सरपंच छोटेबंजोड़ा जेठूराम पोयाम, सकरू नेताम की उपस्थिति में पशुचिकित्सक डॉ0 ढालेश्वरी द्वारा की विस्तृत जानकारी प्रदान दी गई । मिशन रूबन अंतर्गत चयनित ग्राम छोटेबंजोडा जहां 19वी पशु संगणना अनुसार एक भी दुधारू गाय नहीं थी उसमें मनरेगा, डी एम एफ, आदिवासी परियोजना मद एवं पशुधन विकास विभाग के अभिसरण से 15 हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए 30 गायों की सामुदायिक डेयरी इकाई स्थापित की जा रही है।

 

इस कार्यक्रम में पशु वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ0 हितेश मिश्रा द्वारा डेयरी प्रबंधन पर ग्रामीणों को तकनीकी ज्ञान दिया। सहायक पशुक्षेत्र अधिकारी वारिश नंद योजना की सभी जानकारी दी। इस अवसर पर माधुरी गौर, पल्लवी, मायाराम नेताम, संजय सिंह, हिरदू ठाकुर एवं बुधराम राम नेताम सहित ग्राम के गायता, पटेल, पुजारी सहित समस्त पंचगण, समस्त डेयरी हितग्राही, वरिष्ठ नागरिकगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close