रायपुर 29 जून2020। कल रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा आयोजित वेबिनार में शामिल हुये।
इस दौरान प्रदेश की औद्योगिक नीति और राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के संबंध में लॉक डाउन के दौरान उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
वेबिनार में छत्तीसगढ़ में उद्योगों की संभावनाओं, रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करने और औद्योगिक गतिविधियों को तेज करने के सम्बंध में विचार-विमर्श किया गया।