महापौर रामशरण की रेल्वे के डीआरएम से चर्चा के बाद तोरवा मुक्तिधाम मे होगा 12 से 15 शेड का निर्माण

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर20 अप्रैल 2021। तोरवा मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमित शव को जलाने के लिए जगह नहीं मिल रही थी जिसके बाद महापौर रामशरण यादव ने डीआरएम से चर्चा कर अतिरिक्त शेड बनवाने कहा था जिस पर रेलवे डीआरएम ने स्वीकृति देते हुए अतिरिक्त शेड का निर्माण कराना शुरु कर दिया है।

तोरवा मुक्तिधाम में अब 30 बाई 50 फिट का श्ोड़ बनाया जा रहा है। यहां 12 से 15 चबूतरे बनेगी जिसके बन जाने से शवों को जमीन पर यहां वहां जलाना नहीं पड़ेगा इसी में अंतिम संस्कार होगी।

जिले में कोरोना संक्रमण के कारण रोजाना 30 से अधिक लोगो की मौत हो रही है। ऐसे में मुक्तिधाम में जगह की कमी के कारण परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगो ने इस बात की जानकारी महापौर रामशरण यादव को दी थी कि यहां जगह नहीं मिल पा रही है। जिसके बाद महापौर रामशरण यादव ने रेलवे के डीआरएम से इस संबंध में चर्चा करते हुए कहा था कि मुक्तिधाम का संचालन रेलवे के द्बारा ही होता है। ऐसे में इसका विस्तार करना आवश्यक है। जिसके बाद डीआरएम ने मुक्तिधाम से लगे हुए खाली जगह पर अतिरिक्त श्ोड़ निर्माण की स्वीकृति देते हुए। यहां निर्माण शुरु कराया है। कुद दिनों में ही श्ोड़ बन कर तैयार हो जाएगा जिसके बाद मुक्तिधाम में संक्रमितों के शव जलाने की समस्या नहीं होगी।

*फ्री में मिलेगा शव जलाने के लिए लकड़ी*

तोरवा मुक्तिधाम में शव इतना आ जाता है। कि यहां लकड़ी की समस्या शुरु हो गई है। ऐसे में कई लोगो ने महापौर रामशरण यादव को बताया कि गरीब और जरुरतमंद से भी लकड़ी के लिए पैसे लिए जा रहें है। लेकिन कुछ लोग असमर्थ हैं। जिसके बाद महापौर रामशरण यादव ने तोरवा मुक्तिधाम में शव जलाने के लिए नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए है।

*50 रुपए में मिलेगा भोजन महापौर ने कि या शुरुवात*

लॉकडाउन में कई ऐसे लोगो हैं। जिन्हें दो वक्त की भोजन नहीं मिल पा रही है। होटले बंद है। ऐसे में बाहर से अस्पतालों में इलाज के लिए आने वालों को खाना नहीं मिल पा रहा है। इसे देखते हुए सबरी वुमंस वेलफेयर सोसायटी एंव शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान पर वृहस्पति बाजार के पास स्थित वर्किंग वूमन हॉस्टिल में 50 रुपए थाली में पैक खाने की व्यवस्था की है। जिसका महापौर रामशरण यादव ने सोमवार को शुभारंभ किया। यहां जरु रतमंदों को घर पहंुचाकर पैक खाना देने की सुविधा भी मिलेगी इसके लिए इस नंबर सीमा पांडे 8827115636, नीलेश माड़ेवार 9826977744, संस्कार पांडे 747998444० भोजन सुबह 9 बजे फोन करने पर 12 बजे तक भोजन मिल जाएगा। शाम 3 से 4 बजे तक फोन करने पर 6 बजे तक भोजन मिल जाएगा।

इस दौराना कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक, सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, अभय नारायण राय, महेश दुबे, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सीमा पांडे सहित अन्य उपस्थित रहें।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close