ब्रेकिंग न्यूज़:छ.ग. ज्ञान ज्योति उच्च. माध्य. विद्यालय पामगढ़ के होम एग्जाम का परीक्षा परिणाम जारी

पामगढ़/अंचल के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में आज विधिवत रूप से कर्मफल शिक्षण समिति जोरैला पामगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला बनर्जी , श्रीमती उषा दिव्य, श्रीमती नमिता जीत राय, डॉ आर आर बनर्जी, श्री पी के दिव्य, श्री के जे राय जी के द्वारा कक्षा के.जी. 1 से 8 वीं , 9 वीं एवं 11वीं की परीक्षा परिणाम फीता काटकर घोषित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री डी. के. सुमन , श्री उमाकांत कश्यप, सुरेंद्र भार्गव , भागवत बनर्जी, गंगाधर बर्मन, ज्ञान दास मानिकपुरी , सूरज पठारे , बिरजू वेदानी, बालकृष्ण साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दिए तथा अंकसूची का वितरण किया गया। निम्न छात्र-छात्राओं ने अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये- कक्षा KG I से प्रिंस निराला 99.6%, KG II दक्ष रमन 99.6%, पहली से आशीष कुमार खुटे 99.8%, दूसरी से काव्या पाटले 99%, तीसरी से शाहिद दिनकर 99.2% योग्यता बनर्जी 99.2%, वेदिका देवांगन 99.2%, चौथी से जयकांत रात्रे 99.2%, पांचवीं से आयुष खूंटे 99.6%, छठवीं से मयंक कुमार अनंत 98.17%, सातवीं से दिब्यांका श्रीजीत राय 99.67%, आठवीं से टीया देवांगन 99.33% व भूमि श्रीजीत राय 99.33%, नवमी से दिपाली सिन्हा 99.33%, ग्यारहवीं से रिया बघेल 97.8%

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close