
जुआरियों के कब्जे से 02 नग मोटरसाइकिल एवं 4945 रुपए नगदी के साथ 52 पत्ती ताश एवं 6 नग मोबाइल जप्त।
कोरबा/ दिनांक 27/04/2023 को साइबर सेल टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली की सीतामणी रेलवे स्टेशन रोड शनि मंदिर के पास जुगाड़ी जुआ खेल रहे हैं। जुआ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय उदय किरण को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा विश्वजीत त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाकर सीतामणी रेलवे स्टेशन रोड शनि मंदिर के पास बताए स्थान को घेराबंदी कर दबिश देने पर 6 जुवाड़ी हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले, 6 जुआड़ीयो के कब्जे से ₹4945 रुपए एवं 52 पत्ती ताश के साथ जुआड़ीयो का 06 नग मोबाईल, 2 नग मोटरसाइकिल मिला जिसे अपराध क्रमांक 275/2023 धारा 4,5 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर विधिवत कार्यवाही किया गया कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी:-
1. समीर खान पिता आसिफ खान उम्र 28 वर्ष सा. पुरानी बस्ती दुर्गा रोड कोरबा।
2. सनत कुमार यादव पिता भैयाराम यादव उम्र 44 वर्ष सा. ईमलीडुग्गू कोरबा।
3. विष्णु कुमार पिता स्व. श्री सीताराम गुप्ता उम्र 36 वर्ष सा. सीतामणी रमेश गली कोरबा।
4. सम्मी खान पिता सफी मोहम्मद 35 वर्ष सा. ईमलीडुग्गू कोरबा l
5. कमल अग्रवाल पिता महेंद्र अग्रवाल उम्र 41 वर्ष सा. सीतामणी चौक कोरबा 6. श्याम सुंदर अग्रवाल पिता नानक चंद अग्रवाल उम्र 50 वर्ष सा. सीतामढ़ी मेन रोड थाना कोतवाली जिला कोरबा l
अपराध क्रमांक 275/2023 धारा-4,5 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022।