शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान के स्वयं सेवकों द्वारा सांस्कृतिक मंच निर्माण में श्रमदान।
कोरबा 26 नवम्बर 2020।छत्तीसगढ़ यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ के द्वारा चलाई जा रही “द ब्लू ब्रिगेड “के अंतर्गत राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी रायपुर डॉ समरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक ,डॉ मनोज सिन्हा के निर्देशानुसार एवं जिला संगठक वाई .के तिवारी के उत्साहवर्धन , संस्था के प्राचार्य पी. पटेल के संरक्षण एवं बालक इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डी.आर. पटेल , बालिका इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कल्पना शर्मा के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान के प्रांगण में जन सहयोग द्वारा 35* 25 फीट का भव्य सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया जा रहा है।
जिसमें विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने नियमित गतिविधि के अंतर्गत लगातार श्रमदान कर रहे हैं जैसे ईट, रेता, गिट्टी ,सीमेंट, आदि का कार्य एवं मुरूम को मंच में पाट कर समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य में रमाकांत पटेल, प्रकाश कुमार खांडे, राज पटेल, करण कुमार ,दिनेश कुमार ,संजय सागर, विनीत दिवाकर, भूपेंद्र सिंह कंवर ,विराज सिंह कंवर, बैजू सोनी, समीर भारद्वाज ,एलिस दिवाकर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, फड़ेंद्र कुमार, सुखनंदन, राकेश पाल आदि स्वयं सेवकों का विशेष योगदान रहा।
Live Cricket
Live Share Market