मरवाही 21 अक्टूबर 2020। दक्षिण मरवाही के प्रभारी व बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय मरवाही विधानसभा उप चुनाव को लेकर बेहद सक्रिय है। वे उन्हें मिले जवाबदारी को बखूबी निभा रहे है। उनके द्वारा क्षेत्र के गांवों का दौरा लगातार जारी है । इस दौरे के दौरान वे गाँव वासियो को कांग्रेस का विजन बता रहे है। गांव वाले उनके सहज सरल व्यक्तित्व से प्रभावित होकर लगातार कांग्रेस में प्रवेश ले रहे है।
आज विधायक शैलेष पाण्डेय द्वारा ग्राम पंचायत रटगा का दौरा किया गया। जंहा विधायक शैलेश पाण्डेय और नेत्री अर्चना पोर्ते की उपस्तिथि में बडी संख्या में ग्राम वासियों ने कांग्रेस प्रवेश लिया। और भुपेश सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कांग्रेस सरकार में अपनी आस्था व्यक्त किया।
इस अवसर पर शंकर कंवर ,अजय राय , विनय शुक्ला और बड़ी संख्या में ग्राम के वरिष्ठजन , महिलाएं और युवा साथी उपस्थित रहे ।