बिलासपुर 28 मार्च 2021।”नारी शक्ति ” टीम ने शनिवार की कोरोनॉ महामारी से बचने के लिए जनजागरण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सड़क में बिना मास्क के चलने वाले लोगो को मास्क लगाने की समझाइस दी साथ ही उन्हें मास्क भी पहनाया गया ।
नारी शक्ति की टीम के द्वारा शनिवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सत्यम चौक में कोरोना जागरूक अभियान के तहत यह अभियान चलाया गया । इस दौरान उन्होंने बिना मास्क के पैदल, बाइक, मोपेड, कार में चलने वाले लोगों को समझाइस देकर मास्क पहनाया तथा सोशल डिस्टेंसिंगन का पालन करने, भीड़ भाड़ क्षेत्रों से दूर रहने ,सेनिटाइजर का उपयोग करने संबंधित सलाह दी ।
“नारी शक्ति” की इस अभियान में बिलासपुर पुलिस के अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, सिविल लाइन सीएसपी आर एन यादव, सीएसपी सिविल लाइन स्नेहिल साहू, थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे आदि अधिकारियों ने शामिल होकर अपना पूरा सहयोग प्रदान किया ।
इस अभियान में “नारी शक्ति” टीम के नीतिशा पमनानी, वर्षा चन्द्रवंशी, प्रीति सिंह, लता यादव, अनिष्का मिश्रा, अदिति देवांगन ,आरती साहू, प्रियंका सिंह ठाकुर सदस्यों सहित नारी शक्ति टीम के सयोंजक धनजंय गोस्वामी शामिल रहे।