आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण चौपाल का किया गया आयोजन।

 

 

कोरबा 17 मार्च 2023 l राज्य शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में पोषण अभियान अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधि सुपोषण चौपाल के माध्यम से गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को उचित स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सकारात्मक व्यवहारों में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया। सुपोषण चौपाल जिले के समस्त 2559 आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया गया। सुपोषण चौपाल के आयोजन में सामाजिक/ पारंपरिक गतिविधियां जैसे गोदभराई अन्नप्राशन के साथ-साथ पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधित संदेशों, सलाह/परामर्श आदि कार्यक्रम को आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जाना है। जिससे महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर किया जा सकता है। समुदाय आधारित सुपोषण चौपाल का आयोजन एक निर्धारित थीम/ विषय पर प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रत्येक माह में दो बार मनाया जाता है।

 

 

 

 

प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण चौपाल को प्रत्यक्ष रूप से वित्तीय वर्ष 2022-23 में मार्च 2023 से दिसंबर 2023 तक शासन द्वारा प्राप्त कैलेंडर अनुसार सभी केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में अन्नप्राशन दिवस, गोदभराई दिवस, पोषण दिवस, शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा प्रवेश दिवस, जन स्वास्थ्य दिवस आदि विषयों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सभी केंद्रों में मनाया जा रहा है। जिले के सभी 2559 आंगनबाड़ी केंद्रों में यह कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें कुल 27969 हितग्राहियों ने भाग लिया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close