नारायणपुर 06 जुलाई 2020। नदी पार करते हुए तेज बहाव की वजह से तीन महिलाओं की नदी में बह जाने से मौत हो गई है।
जिले की तीन महिलाये ओरछा-धनोरा मार्ग पर नदी पार कर रही थी ।जंहा नदी की तेज वहाव की वजह से तीनों नदी की तेज बहाव में बह गई। जिसमे पुलिस की टीम ने एक महिला की शव बरामद कर ली है। बाकी दो की शव की खोजबीन में आईटीबीटी की रेस्क्यू टीम लगी हुई है। नदी में तेज बहाव की वजह से आईटीबीटी की टीम को भी शव को ढूढने में दिक्कत आ रही है । हालांकि प्रशासन की ओऱ से लगातार प्रयास जारी है।