बिलासपुर 26 जून 2021। नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसका बलात्कार करने वाले 18 वर्षीय युवक को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण में नाबालिक लड़की के पिता ने 23 जून 2021 को प्रथम सूचना पत्र रतनपुर थाना में दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग लड़की दिनांक 22 जून 2021 की रात्रि 8:00 बजे से घर मे नही है जो कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया ।
नाबालिक बालिका एवं संदेही राहुल टंडन का पता लगाने मुखबीर लगाया गया ,दिनांक 25 जून 2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राहुल टंडन के साथ नाबालिक लड़की को ग्राम धनपुर के पास घूमते हुए देखा गया ।
सूचना पर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह के दिशा निर्देश पर उप निरीक्षक आर एन राठिया, आर रूपांजली सोंचे बालिका के परिजनों के साथ ग्राम धनपुर में पतासाजी करते हुए ग्राम चंगोरी, थाना बलौदा के पानी टंकी चौक के पास आरोपी राहुल टंडन के साथ नाबालिक लड़की को बरामद किया।
आरोपी राहुल टंडन पिता संतोष टंडन उम्र 18 वर्ष 4 माह शाकिन रानीगांव, रतनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।