बिलासपुर 08 फरवरी 2021। बृहस्पति बाजार के पास ज्येष्ठ नागरिक भवन के पीछे स्थित बाल मंदिर निर्मित है जी की बहुत पुराना हो गया है।
जिसका अब जीर्णोद्धार किया जा रहा है।जिसके लिए सोमवार को महापौर रामशरण यादव ने भूमि पूजन किया है। यह जीर्णोद्धार कार्य आठ लाख की राशि से किया जाएगा।
इस भूमि पूजन के दौरान एमआईसी मेम्बर राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल पार्षद राजेश सिंह, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, बब्बी भण्डारी, बाटू सिंह एवं बाल मंदिर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।