Global36garh news : “भयमुक्त होकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे : देवांगन” l (शिकसा परीक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन )

रायपुर 27 फरवरी 2023। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 10वी व 12वीं का बोर्ड परीक्षा पूर्व परीक्षा में बेस्ट से बेस्ट कैसा किया जाये इसके लिये विद्यार्थियो को उचित मार्गदर्शन देने पांच दिवसीय कार्यक्रम 22 से 26 फरवरी को “परीक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रम” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन में किया गया है।

 

 

संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया कि इस कार्यक्रम में व्याख्याता, प्राचार्य व अनुभवी शिक्षक मार्गदर्शन कर परीक्षा को चिंतामुक्त, भयमुक्त होकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे और बेस्ट कर सके यह जानकारी दिया।
प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, जनक सिन्हा व्याख्याता डाईट कांकेर, अमृत लाल साहू व्याख्याता चोरिया, विजय कुमार प्रधान प्रधान पाठक जगमहंत, रजनी साहू सहा.शिक्षक असौंदा, प्रीतिचंद मल्लिका सहा. शिक्षक संगवाकापा ने परीक्षा की तैयारी करने के छोटे से छोटे जानकारी देकर अवगत किया वही खान पान का भी ध्यान रखने, चिंतामुक्त रहने के लिये योग व ध्यान करने की बात कही साथ ही परीक्षा से संबंधित जानकारी दिया।
ज्योति सक्सेना व्याख्याता हिन्दी मुलमुला,चमेली साहू व्याख्याता हिन्दी सुकली ने हिन्दी की सभी समस्या का समाधान किया।

 

हर्षा देवांगन व्याख्याता अंग्रेजी टटेंगा बालोद ने अंग्रेजी से सारी जानकारी दिया अंग्रेजी विषय के डर को दूर किया और बच्चों के समस्या का समाधान किया ।
धर्मेन्द्र कुमार श्रवण व्याख्याता गणित खलारी बालोद ने गणित में आने वाले परेशानियों को बताया साथ गणित विषय के समस्या का समाधान किया ।
मधुबाला पिकेश्वर व्याख्याता रसायन देवरी बंगला बालोद ने रसायन के विषय में होने वाले परेशानियों से अवगत किया वही उपस्थित बच्चों के एक-एक समस्या का समाधान किया ।

गीता देवी हिमधर व्याख्याता फरसवानी कोरबा ने संस्कृत से संबंधित जानकारी देकर समाधान किया ।
अमृतलाल साहू व्याख्याता अर्थशास्त्र चोरिया, राधेश्याम कंवर व्याख्याता राजनीति पीथमपुर, सुनीता दास व्याख्याता राजनीति अंबिकापुर, शांति थवाईत व्याख्याता राजनीति कुरदा, ज्योति गजपाल व्याख्याता इतिहास सुरही कांकेर ने अपने-अपने विषय पर चर्चा कर विषय से संबंधित समस्या का समाधान किया ।
इस अवसर पर प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल,कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू आदि पदाधिकारी ने अपना विचार प्रगट किया ।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक व ज्योति सक्सेना व्याख्याता मुलमुला ने किया।
इस मार्गदर्शन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सैकड़ों दसवीं व बारहवी के परीक्षार्थी शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा इस अवसर का लाभ प्राप्त किया । सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम के लिये प्रशंसा करते हुए निरंतर जारी रखने की बात कहते हुए शिकसा को बहुत बहुत बधाई दिया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close