Global36garh news : महादेवी वर्मा सम्मान 2023 से अलंकृत:- ज्योति सक्सेना।
रायपुर 23 फरवरी 2023। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी, शिमला व वि.वि.मंडल संचालित कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय अक्कलकुवा महाराष्ट के सयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 2023 शिमला में विषय:-21 वीं सदी में “श्रीमद्भागवत गीता की प्रासंगिकता” पर संगोष्ठी में अपने विचार सांझा करने हिंदी भाषा शिक्षा, साहित्य के विकास और उत्थान के लिए आपकी निष्ठा, लगन, सर्जनात्मक एवं रचनात्मक लेखन अभिव्यक्ति ने भारतीय संस्कृति को राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समृद्ध किया है ,हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं हिंदी साहित्य लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए शिमला के पूर्व निर्देशक हिंदी अकादमी साहित्यकार सुदर्शन वशिष्ठ पद्मश्री उमेश भारती संगोष्ठी की संयोजिका उपन्यासकार डॉ. मोनिका शर्मा के कुशल निर्देशन में सफल हुआ । छत्तीसगढ़ बिलासपुर की ज्योति सक्सेना नवाचारी व्याख्याता हिंदी जो वर्तमान में मुलमुला स्कूल में पदस्थ है एवं वरिष्ठ समाज सेविका का भी दायित्व जरूरतमंद की हर संभव मदद एवं बच्चियों की शिक्षा के प्रति समर्पित होकर करती आ रही है। ज्योति सक्सेना को महान कवियित्री साहित्यकार महादेवी वर्मा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया । ज्योति सक्सेना को महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित होने पर शिक्षा जगत से जुड़े मित्रों एवं परिवार के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर अग्रिम उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई देकर अपनी खुशी व्यक्त की ।