ब्रेकिंग न्यूज़ : सतनामी समाज बिलासपुर की बैठक संपन्न हुई नव निर्वाचित अध्यक्ष का किया समिति के सदस्य कर रहे विरोध।
बिलासपुर 23 फरवरी 2023। बिलासपुर 18 फरवरी 2023 को सतनामी समाज बिलासपुर की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में विगत 12 फरवरी 2023 को हिंदू सतनामी महासभा समिति के हुए निर्वाचन के संबंध में आपत्ति दर्ज की गई दिनांक 12 फरवरी 2023 को हिंदू सतनामी महासभा समिति के अध्यक्ष दीवानचंद सोनवानी तथा सचिव बसंत अंचल ने मनमाने ढंग से निर्वाच कर लिया इस निर्वाचन में बसंत अंचल को अध्यक्ष ,दशेराम खाँड़े को उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिन्हा को सचिव तथा एमपी कुर्रे को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया सतनामी समाज के लोगों ने तथा हिंदू सतनामी महासभा समिति के अन्य सदस्यों ने यह आरोप लगाया है कि उपरोक्त निर्वाचन में समिति के बाकी सदस्यों को ना तो लिखित सूचना दी गई है ना तो पूछा गया है और ना ही उनकी सहमति व मतदान लिया गया है ।
यह निर्वाचन गुपचुप तरीके से एक कमरे में बैठकर दीवान चंद सोनवानी तथा बसंत अंचल के द्वारा किया गया है यह निर्वाचन समिति के बायलाज के विपरीत है।
इस निर्वाचन को शून्य घोषित करने के लिए दिनांक 16/02/2023 को समिति के उपाध्यक्ष दशेराम खण्डे तथा अन्य सदस्यों ने सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं संभाग बिलासपुर को पत्र लिखा है ।उपरोक्त निर्वाचन को अवैध करार करने हेतु आवेदन किया है हिन्दू सतनामी महासभा समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति में प्रति 3 वर्ष में निर्वाचन करने का प्रावधान है परंतु समिति के सचिव बसंत अंचल ने मनमानी करते हुए 10 वर्ष तक समिति का नवीनीकरण तक नहीं कराया था और ना ही निर्वाचन कराया ,समिति की अन्य सदस्यों के द्वारा बार बार कहने पर 13 जुलाई 2020 को समिति का नवीनीकरण कराया है ।तथा पहली बार चुनाव हुआ जिसमे अन्य सदस्यों को पूछा नहीं गया जो समिति के नियम के विपरीत है।
समिति के किसी भी कार्य में समिति के बाक़ी सदस्यों की सहमति नहीं ली जाती है तथा समिति का मनमाने ढंग से दुरुपयोग किया जा रहा है । हिन्दू सतनामी महासभा समिति के उपाध्यक्ष दशेराम खाँड़े तथा समिति के बाक़ी सदस्यों और सतनामी समाज के अन्य राजमहंत और समाज के लोगों ने बसंत अंचल को अध्यक्ष मानने से इंकार कर दिया है तथा इस चुनाव को रद्द करने की माँग की है।