Global36garh news : अवैध रूप से घर मे शराब रखकर ब्रिकी करते 01 आरोपी गिरफतार।
भाटापारा 22 फरवरी 2023। पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक झा द्वारा अवैध जुआ सटटा के उपर त्वारित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे अति0पु0अ0 सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिध्दार्थ बघेल भाटापारा मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना भाटापारा ग्रामीण विनोद मंडावी के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप रवाना हुआ था कि दिनांक 22-02-2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सुरजपुरा मे एक आदमी अपने घर मे अवैध रूप से शराब रखकर ब्रिकी कर रहा है।
कि सूचना पर सूचना पंचनामा तैयार कर हमराह लेकर मुखबीर के बताये जगह पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां आरोपी फिरत यदु पिता महेत्तर यदु उम्र 35 साल साकिन सुरजपुरा थाना भाटापारा शहर को रंगे हाथ पकडा गया जिनके कब्जे मे रखे शराब को गवाहो के समक्ष गिनती करने पर 42 पाव मसाला शराब कुल 7.560 बल्क लीटर किमती 4620 रूपये एवं ब्रिकी रकम 140 रूपये कुल जुमला किमती 4760 रूपये का होना पाया गया गवाहो के समक्ष मौके पर गिनती पंचनामा तैयार कर जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से समय सदर पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । थाना भाटापारा ग्रामीण में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।