Global36garh news : राष्ट्र बनाने बाबत् साधू-संतों की यात्रा संविधान की मूल भावना के खिलाफ – बसपा प्रदेश अध्यक्ष पोयम।

 

रायपुर 17 फरवरी 2023 । छत्तीसगढ़ बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने कहा की समाचार पत्रों एवं चैनलों से ज्ञात हुआ है कि 18 फरवरी 2023 से छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव मोहल्लों में साधू संत पद-यात्रा निकाल रहे हैं। जिसमें *हिन्दू-राष्ट्र* बनाने का संकल्प लिया जाएगा और *संवैधानिक धर्मांतरण* का भी विरोध जताया जाएगा। पद-यात्रा का समापन रायपुर में 19 मार्च 2023 को धर्मसभा के द्वारा किया जाएगा। इन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का लक्षित उद्देश्य समाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ना होता है। अभी हाल ही में छत्तीसगढ के कोण्डागांव,कांकेर और नारायणपुर जिले ऐसी हिंसा को झेल चुके हैं। लगभग 1000 आदीवासी विस्थापित हुए, 200 घर क्षतिग्रस्त हुए और पुलिस अधीक्षक का सिर भी लहुलुहान हुवा था। इस प्रकार के आयोजनों में दूसरे धर्म, समाज, भिन्न विचारधारा के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया जाता रहा है। भड़काऊ भाषण भी दिए जाते रहे हैं। पूर्व मे महापुरुषों के विरुद्ध अपशब्द बोलने के कारण तथाकथित संत कालीचरण गिरफ्तार भी किए गए थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एक प्रकार से प्रायोजित अशांति के नाज़ुक दौर से गुजर रहा है, जो कभी भी विकराल रूप ले सकती है। लोक शांति बनाए रखने के लिए बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ सरकार से यह निवेदन करती है कि माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ पुलिस को यह निर्देशित करें कि :-
1) पद-यात्रा एवं धर्म सभा के आयोजन कर्ताओं से अनुमति देने के पूर्व, लिखित आश्वसन लिया जाए की किसी धर्म, समुदाय, विचार के विरुद्ध उत्तेजक भड़काऊ बयान बाजी नही की जाएगी, ना ही किसी हिंसा में लिप्त होंगे।

2) लिखित आश्वासन का उल्लघंन होने पर, रा.सु.का. के तहत पुलिस कार्रवाई करे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close