Global36garh news : जीजीयू में समाज कार्य विभाग के छात्रों द्वारा वीर शहीदों के लिए निकाली श्रद्धांजलि रैली।
बिलासपुर 14 फरवरी 2023। 14 फरवरी 2019 पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को शहादत को याद करते हुए गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा उनकी शहादत हो याद करते हुए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में भावपूर्ण श्रद्धांजलि रैली निकाली गई।
जिसमे 100 से अधिक छात्र उपस्थित थे तथा इसमें महत्वपूर्ण समाज कार्य के विभागाध्यक्ष डॉ. संज्ञा त्रिपाठी विभाग अध्यापक डॉ. अर्चना यादव, डॉ. संदीप , डॉ.सुमन लकरा , डॉ.संगीता , अभिलाषा ,सुनील व छात्रों में संदीप लहरे ,मोहनीश कौशिक,रूपेंद्र वैष्णव ,राहुल जगत ,वीरेंद्र ,प्रदीप ,अनिल , सौम्या,पूर्वी, प्रांजलि,अभिनव,श्रुति, अक्षया,विनीता,वाहिबा ,प्रीति, मिदुन, एनाक्षी,अमजद,अमल ,श्यामली , शुभम जैशवाल ,वेदप्रकाश,आर्यन पांडे, आदि उपस्थित थे।