Global36garh news : व्यवहार न्यायालय भटगांव में राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा 75 मामलों का निराकरण किया गया।
भटगांव 11 फरवरी 2023 । 11 फरवरी को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के निर्देशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं श्री विजय कुमार एक्का जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के निर्देशन में व्यवहार न्यायालय भटगांव में फिजिकल और वर्चुअल दोनों मोड में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।व्यवहार न्यायालय भटगांव में नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ के पूर्व कृष्ण मुरारी शर्मा व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर उपस्थित पक्षकारों को राजीनामा के महत्व के बारे में समझाया गया। जिसमें आपसी सहमति के आधार पर निपटाए जाने योग्य कुल 75 लंबित मामलों का निराकरण किया गया। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण प्रकरण निम्नानुसार रहे-प्रार्थी बलौदाबाजार से वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति दर्ज कर न्यायालय में लंबित प्रकरण में किया राजीनामा हुआ। एक प्रकरण में प्रार्थी का साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने का मामला लंबित था।जिसमें प्रकरण का प्रार्थी बलौदाबाजार में आवश्यक मीटिंग में शामिल होने के कारण उपस्थित होने में असमर्थ होने के कारण उसकी उपस्थिति वर्चुअल माध्यम से की गई जिसमें प्रार्थी ने उक्त प्रकरण को राजीनामा के माध्यम से समाप्त करने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की जिसमें परिणाम स्वरूप वर्ष 2019 से लंबित यह प्रकरण समाप्त किया गया।
पांच वर्ष से लंबित प्रकरण का भी किया गया निराकरण-दा. प्र. क्र. 167/2018 धारा 12 घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम में प्रार्थीया जो कि अनावेदक की पत्नि थी ने राजीनामा के सम्बंध में समझाईश दिये जाने पर प्रकरण में राजीनामा करने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की जिसमें परिणाम स्वरूप वर्ष 2018 से लंबित इस प्रकरण को समाप्त किया गया।इसके अतिरिक्त इस न्यायालय में पति-पत्नि के मध्य विवाद के सम्बंध में अन्य लंबित मामलों को भी समझाईश देकर राजीनामा के माध्यम से समाप्त किया गया।
लोक अदालत में यह खासियत है कि किसी मामले को निपटाने में किसी एक पक्ष की न तो हार होती है और न ही किसी एक पक्ष की जीत होती है बल्कि मामला आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटने के कारण दोनों पक्षों की जीत होती है और इस प्रकार पक्षकारों को सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो जाता है ।
उक्त नेशनल लोक अदालत में बैंक,बिजली, स्वास्थ्य विभाग भी स्ट्रॉल लगाए हुए थे। सुलहकर्ता के रूप में अधिवक्ता के एल जांगड़े उपस्थित हुए तथा न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण,पुलिस स्टाप एवं अधिवक्ता संघ भटगांव के अध्यक्ष जे बंजारे,जे लहरें, आर के पाण्डे,डी एन लहरे यशपाल सिंह,रामसाय सिंह बघेल, एम एल चंद्रा, जीवनलाल कुर्रे,डगेश्वर खटकर,विजयशंकर साहू,विजय देवांगन,रोहित बघेल ,प्रभु साहू, सुनीता प्रधान,बी एल यादव इत्यादि अधिवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।