पामगढ़ ब्रेकिंग:16 सितंबर विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस के शुभ अवसर पर ओजोन परत संरक्षण विषय पर विद्यार्थियों को जागरूक किया
पामगढ़ 17 सितम्बर 2022/ शासकीय हाई स्कूल हिर्री पामगढ़ में 16 सितंबर विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस के शुभ अवसर पर ओजोन परत संरक्षण विषय पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया इसके साथ ही निबंध भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ओजोन परत से संबंधित कई जानकारियां विद्यार्थियों को प्रदान की गई, ओजोन परत को होने वाले नुकसान के प्रति भी जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेंद्र कुमार शास्त्री ,वरिष्ठ व्याख्याता मोहित दास महंत ,महेंद्र कुमार पटेल , गणेश राम कुर्रे ,साथ ही श्रीमती ज्योति सक्सेना व्याख्याता एवं सांस्कृतिक प्रभारी का विशेष योगदान रहा
विद्यार्थियों के लिए ये नया विषय क्योंकि 2साल से कोरोना के कारण हाई स्कूल के विद्यार्थियों की उतनी समझ इस विषय पर नही थी पहले पूरे विषय को विस्तार से समझाया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी आशना,यासनी,कृष्णकान्त, चन्द्रपाल,हितेश्वर,तान्या,पायल,आशीष,तन्नू खरे,तानिया खरे गोस्वामी,रूपसाना ,अजय,सुनीता,आराधना इत्यादि का विशेष योगदान रहा ।