
Global36garh news : जिले के प्राचार्यों की कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक आगामी बोर्ड परीक्षा, जाति प्रमाण पत्र, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में कलेक्टर ने दिये निर्देश।
नारायणपुर 31 जनवरी 2023 l कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा आज कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में जिले के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक के एजेंण्डें में आगामी बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा, जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, अनुदान राशि व्यय जैसे विशय शामिल थे। बैठक में सर्व प्रथम कलेक्टर ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के विषय में कहा कि चूंकि हमारे पास एक माह का समय शेष है अतः इस संबंध में कुछ विशयों जैसे भौतिक, रसायन एवं गणित विशयों में अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सर्वाधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए रणनीति के तहत् विगत बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नों का पैटर्न बनाकर छात्र-छात्राओं से अभ्यास करायें। इस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से छात्र की पढ़ाई पर फोकस करने से निश्चित ही परीक्षा परिणामों में इसका सकारात्मक असर दिखेगा। इसी प्रकार आगामी 16 जून से प्रारंभ होने वाले नयें शिक्षा सत्र मे इसी योजना पर कार्य करें। क्योंकि शुरूआती महीनें में पता चल जाता है कि छात्र किस विशय में पिछड़ रहा है और उसे प्रारंभ से ही उस विशय के संबंध में इन्पु्रव्ह किया जा सकता है। एक संस्था प्रमुख होने के नाते अपने अपने विद्यालय के परीक्षा परिणामों में प्राचार्यो की बड़ी भूमिका होती है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि इस सत्र में आवश्यता अनुसार सभी शालेय संस्थाओं मे अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी हैं। अतः प्राचार्य अतिथि शिक्षकों की सेवायें एवं उसका लाभ छात्रों को देवें। इसके साथ ही बैठक में जाति प्रमाण पत्र बनाने एवं अन्य विशयों पर भी कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा के अलावा जिले के शालेय प्राचार्य उपस्थित थे।