
ब्रेकिंग न्यूज़:तनौद विद्यालय में शहीद दिवस का हुआ आयोजन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद विकास खण्ड पामगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर एच आर सोम एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ जे पी शास्त्री के निर्देशन में विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गयाऔर उन्हें श्रद्धांजली दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री मती सुप्रिया आनंद सिन्हा, संतोष कुमार साहू, दिलेसर सिंह राज,चंद्रदेव यादव,गिरिवर सिंह टंडन, श्याम सिंह कोर्राम, श्री मती श्यामा देवी पटेल,श्री मती पुष्पा पटेल,श्री मती तुलसी साहू,श्री मती मधु अग्रवाल, जितेंद्र कुमार महिपाल सहित विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राएँ उपस्थित थे।