Global36garh news : 2 फरवरी को सी एम आवास का करेंगे घेराव तैयारी जोरों पर
बिलासपुर 30 जनवरी 2023 l अनुसूचित जाति के लोग 2 फरवरी 2023 को कर रहे हैं मुख्यमंत्री आवास का घेराव उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाग लेंगे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार है एवं कांग्रेस पार्टी के अपने चुनावी घोषणा पत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने का जो वादा किया था अब कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी वादे से मुकर रही है अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का लंबे समय से 16 परसेंट आरक्षण को लेकर मांग रही है और उस मांगों को लेकर के मर्तबा जिला स्तरीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था इस बार भी 2 फरवरी 2023 को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण की अगुवाई में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे हैं अनुसूचित जाति वर्ग में विभिन्न संगठनों को भी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहल किया गया है। चुनावी वर्ष में सत्ता के सामने अनुसूचित जाति वर्ग की नाराजगी सत्ता के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।