Global36garh news : ग्राम पंचायत चेउडीह में मंजू शंकर मानिकपुरी बनी सरपंच, उपचुनाव सम्पन्न।
पामगढ़ 24 जनवरी 2023 l जनपद पंचायत पामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चेउडीह में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ,
ग्राम चेउडीह में अविश्वास प्रस्ताव हुआ था, जिसमे पुनः उपचुनाव हुआ जिसमे मंजू शंकर मानिकपुरी ने जीत दर्ज कर जनता का आभार प्रकट किया,
कुल 622 वोट में 365 वोट प्राप्त किया
नवनिर्वाचित सरपंच बनी मंजू शंकर मानिकपुरी ने अपने समस्त ग्रामवासियों को अपनी जीत का श्रेय दिया और कहा कि वह ग्राम के हर संभव विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
Live Cricket
Live Share Market