Global36garh news : पशु सखियों को मिला 7 दिवसीय प्रशिक्षण।
सरगुजा 22 जनवरी 2023 : कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीपके मार्गदर्शन में सीएसएमए अंतर्गत आजीविका मिशन द्वारा चयनित पशु सखियां को पशुधन विकास विभाग द्वारा 7 दिवसीय अवासीय प्रशिक्षण क़ृषि विज्ञान केंद्र अंबिकापुर में दिया गया…
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पशु सखियों को पशुपालन अंतर्गत रोग नियंत्रण तथा रोकथाम, प्रबंधन, पोषण, प्राणीजन्य रोग, टीकाकरण, डिवार्मिग, बधियाकरण, पशु प्रजनन चक्र, गर्भावस्था निदान, तरल नाइट्रोजन की हैंडलिंग, कृत्रिम गर्भाधान तथा पशु चिकित्सा क्लीनिकल प्रैक्टिकल संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई…
Live Cricket
Live Share Market