Global36garh news : मुख्यमंत्री ने बागबहार में भेंट मुलाकात के दौरान पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध।

जशपुरनगर 04 मार्च 2023 l मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पत्थलगांव विकासखंड के बागबहार में भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव में सोनोग्राफी मशीन की सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही दूरस्थ अंचल की गर्भवती माताओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए सोनोग्राफी करने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से जशपुर जिले में उच्च जोखिम वाले गर्भवती माताओं का चिन्हांकन एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। साथ ही निर्धारित दिवसों में गर्भवती माताओं को सोनोग्राफी जांच सुविधा प्रदान की जा रही है।

 

स्त्री रोग विशेषज्ञों के द्वारा निर्धारित दिवसों (सोमवार एवं मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा, बुधवार एवं गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल, शुक्रवार एवं शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव) में गर्भवती माताओं का सोनोग्राफी किया जा रहा है।
डॉ. अंजना द्वारा सोमवार को बगीचा में गर्भवती माताओं का सोनोग्राफी किया गया। इसी प्रकार शुक्रवार और शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध होने से अब महिलाओं को जिला मुख्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। गर्भवती महिलाओं को उनके घर के नजदीक सुविधा मिल रही है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close