बिलासपुर 04 अप्रैल 2021।छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे हुए पुलिस नक्सल मुठभेड़ की घटना की कड़ी निंदा करते हुए, शहीद हुए जवानो को नारी शक्ति टीम के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
रविवार की शाम 6:00 बजे नारी शक्ति टीम के द्वारा शहर के सीएमडी कॉलेज के पास स्थित शहीद अमर वीर जवान चौक पर दीप प्रज्ज्वलित कर बीजापुर के नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान नारी शक्ति टीम की अदिति देवांगन, प्रीति सिंह, नितिशा पमनानी, वर्षा चंद्रवंशी, लता यादव, अनिष्का मिश्रा आदि नारी शक्ति टीम के सदस्य उपस्थित रहे।