
ब्रेकिंग न्यूज़:छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा पर प्रतियोगिता एवं विश्वविद्यालय मेरिट सूची में जगह बनाने वाले छात्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित
संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ के राजनीति विज्ञान एवं इतिहास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा पर प्रतियोगिता एवं विश्वविद्यालय मेरिट सूची में जगह बनाने वाले छात्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शकुंतला बनर्जी मैडम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती नमिता राय मैडम एवं श्रीमती उषा दिब्य मैडम उपस्थित रहीं।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति विलुप्ति की कगार पर जा रही हैं उसका संरक्षण करना होगा तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती नमिता राय मैडम ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने और उसके उपाय पर तथा उषा दिब्य मैडम ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के राजनीति विज्ञान विषय से मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रीति भार्गव, दसवां स्थान प्राप्तकर्ता उत्पल मधुकर के साथ अन्य विषयों के टॉप टेन में स्थान बनाने वाले सभी छात्रों को मोमेंटो प्रदान कर बधाई दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज पांडे सर ने छत्तीसगढ़ की गौरव संस्कृति को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से बच्चों को अवगत कराया तथा उप प्राचार्य कमलजीत राय सर ने छत्तीसगढ़ के संस्कृति परंपरा वेशभूषा को जीवित रखना हम युवा पीढ़ी का कर्तव्य होना चाहिए इसके हर कार्यक्रम में सहभागिता निभाना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेंद्र भार्गव सर एवं आभार प्रगट प्रदर्शन दोपेंद्र कौशिक इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण श्री दिलीप कुमार सुमन प्राचार्य, ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़, वी. के. सिंह प्रधान पाठक, कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़, श्री सी एल सूर्यवंशी, श्री अनिल भारद्वाज, श्री महेंद्र बघेल, श्री सुनील कौशिक, श्री लक्ष्मण साहू, श्री पुष्पेंद्र पटेल, श्रीमती भारद्वाज, सुश्री ज्योति धिरही, सुश्री गुणेश्वरी बरेठ, श्री जय कुमार, श्री सचिन पटेल, श्री सत्येंद्र कुमार एवं महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष कुमारी निशा टंडन, उपाध्यक्ष कुमारी मीना एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य के साथ महाविद्यालय परिवार के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।