
ब्रेकिंग न्यूज़:विद्यालय की सभी दीवारों पर विद्यार्थियों की जानकारी से संबंधित चित्र बनाएं गए
संकुल मुलमुला के प्राथमिक, मिडिल एवं हाई स्कूल में पुताई ,स्लोगन स्वच्छता से संबंधित एवं प्रिंट रिच वातावरण में बच्चों को सीखने के अधिक अवसर मिलेंगे इसी उद्देश्य से विद्यालय की सभी दीवारों पर विद्यार्थियों की जानकारी से संबंधित चित्र बनाएं गए हैं सभी टीचर चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाने समझाने का कार्य कर रहे हैं क्योंकि चित्र के माध्यम से जल्दी याद होता है । विद्यार्थियों को विद्यालय को स्वच्छ रखने के लिए मोटिवेट एवं प्रिंट रिच कार्य को सफल बनाने हेतु संकुल प्रभारी विमलेश पांडेय,संकुल समन्वयक अजय मरावी,प्राथमिक के प्रधान पाठक रविन्द्र सिंह चंदेल,विद्या साहू,उर्मिला लहरे,यमुना कांत,सनत कुमार कश्यप,अमित कैवर्त,राजकुमारी खूंटे,सविता कौशिक,राजेश यादव,साथ ही हाई स्कूल के समस्त व्याख्याता शैल शर्मा ,नीरजा सिंह,प्रतीक्षा सिंह ,ज्योति सक्सेना एवं दिनेश कुमार बंजारे सभी विद्यालय को स्वच्छ एवं विद्यार्थियों को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाने के लिए हर संभव प्रयास नवाचार कर रहे हैं ।क्योंकि संकुल मुलमुला में प्राथमिक, मिडिल एवं हाई स्कूल एक साथ लगता है उसे साफ सुधरा रखना विद्यालय के हर शिक्षक,विद्यार्थी का दायित्व है ।