Global36garh news: एसएसपी अभिषेक मीना के निर्देश पर साइबर प्रभारी के.के.पटेल और जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम ने जुआ फड़ पर की बड़ी रेड….

शुभम दिनकर/रायगढ़ 11 जनवरी 2022 । एसएसपी श्री अभिषेक मीना के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर साइबर प्रभारी के.के.पटेल और जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम ने जुआ फड़ पर बड़ी कार्यवाही की हैं । जूटमिल थाना क्षेत्र के कयाघाट में नाले के किनारे स्थिति एक मकान पर कुछ समय से पुलिस से लुक छिप कर जुआरियों की महफिल सजने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मिली जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा साइबर सेल प्रभारी एवं साइबर सेल की टीम को संदिग्ध युवकों और जुआरियों की गतिविधियों पर नजर रख कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे ।

 

इसी कड़ी में कयाघाट के उक्त मकान में जुआरियों के जुआ खेलने बैठने की की सूचना पर साइबर सेल प्रभारी कमल किशोर पटेल और उनकी टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा, रेड कार्यवाही में जुआरियों से 2 लाख 68 हजार 5 सौ रूपये नगदी समेत ताश की गड्डी और जुआरियों के 11 मोबाइल जप्त किया है तथा पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के साथ अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही हैं !

 

मौके पर पकड़े गए जुआरियों के नाम –

 

1. अनिल देवांगन पिता तीजराम देवांगन उम्र 36 सा0 हाउसिंग बोर्ड चक्रधरनगर

2. पुरान देवांगन पिता नानदाऊ देवांगन उम्र 24 वर्ष सा0 हाउसिंग बोर्ड चक्रधर नगर

3. महेंद्र साहू पिता मुन्ना साहू उम्र 34 वर्ष सा0 केलो बिहार चक्रधर नगर

4. राजीव अग्रवाल पिता बद्री प्रसाद अग्रवाल उम्र 39 वर्ष सा0 एमजी रोड़ सिटी कोतवाली

5. सुनील अग्रवाल पिता सुरेंद्र अग्रवाल उम्र वर्ष सा0 कोतरा रोड

6. राहुल सिदार पिता बैसाखु सिदार उम्र 30 सा0 बोईर दादर

7. नरेश चौहान पिता कृति चौहान उम्र 35 वर्ष सा0 बोईरदादर

8. मो. शहजादा पिता मो. सलीम उम्र 36 वर्ष राजापारा

9. शिव कुमार मिश्रा पिता रामेश्वर मिश्रा उम्र 30 वर्ष सा0 गोपी टॉकीज सिटी कोतवाली

10. अजय तिवारी पिता ननकू राम तिवारी उम्र 30 वर्ष सा0 लोचन नगर चक्रधर नगर

11. विक्रम पिता सालिक राम उम्र 45 वर्ष सा0 राम गुड़ी पारा सिटी कोतवाली

12. किशन गजभिए पिता योगेंद्र गजभिए उम्र 35 वर्ष सा0 गोगा राइस मिल चौक जूटमिल

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close