ब्रेकिंग न्यूज़:विश्व हिंदी दिवस पर नवाचारी हिंदी की व्याख्याता ज्योति सक्सेना की नई पहल
विश्व हिंदी दिवस पर नवाचारी हिंदी की व्याख्याता ज्योति सक्सेना की नई पहल स्वप्रेरित होकर 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें ऑनलाइन क्लास प्रतिदिन गूगल मीट पर शाम 7बजे से विद्यार्थी कम समय मे अधिक अंक कैसे प्राप्त करे ,समय प्रबंधन, राइटिंग स्पीड,प्रश्न पत्र को हल करने का तरीका,रटने की अपेक्षा सूत्र वाक्य,समझ कर ट्रिक से कैसे हल करना है ,अधिक अंक के प्रश्नों को पहले हल करे कम अंक के प्रश्नों के उत्तर बाद में प्रश्न में जितना पूछा जाए उतना ही उत्तर 2नंबर के प्रश्न का उत्तर छोटा सा ही यदि एक पेज भरकर लिख भी दिए तो समय ही बर्बाद होता है नंबर तो 2में से ही मिलना है इस तरह कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आज की क्लास में ज्योति सक्सेना मैडम ने बताया साथ ही हिंदी दिवस एवं विश्व हिंदी दिवस की विस्तृत जानकारी अपने विद्यालय हाई स्कूल मुलमुला में एवं आज की ऑनलाइन क्लास में भी दी गयी सभी विद्यार्थियों ने भी विश्व हिंदी दिवस पर अपने विचार से सांझा किए आज ऑनलाइन क्लास का प्रथम दिवस होने के बावजूद भी सारंगगढ़, अम्बिकापुर, मुलमुला, हिर्री,भीलोनी, सोनसरी, पामगढ़, जांजगीर चांपा,बिलासपुर,रतनपुर,दुर्ग सिवनी,बलौदा,भाटापारा तथा रायगढ़ से भी विद्यार्थी जुड़े थे। विद्यादान महादान की सोच को लेकर ये सेवा कार्य निःशुल्क कोचिंग सेवा 28 फरवरी तक जारी रहेगी इसके साथ ही विद्यार्थियों की समस्या समाधान के लिए मिस्ड कॉल करके भी अपनी पढ़ाई से संबंधित समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है बोर्ड एग्जाम 2023 उस ग्रुप में भी स्वनिर्मित नोट्स,पीडीएफ, यूट्यूब लिंक,प्रश्नों के उत्तर भी प्रदान किए जाएंगे जो जरूरतमंद विद्यार्थी परीक्षा बोध या परीक्षा से संबंधित स्टेशनरी नही ले सकते उन्हें भी नवाचारी व्याख्याता ज्योति सक्सेना की ओर से ये सुबिधा दी जाएगी जो विद्यार्थी मोबाइल रिचार्ज कराने में असमर्थ हैं 28 फरवरी तक का रिचार्ज की भी सुबिधा देकर विद्यार्थियों के भविष्य को सबारने का बीड़ा उठा रही हैं साथ ही ये सभी सुबिधा अपने पुराने विद्यालय हिर्री के विद्यार्थियों एवं नवीन विद्यालय मुलमुला के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी मे लगी हुई है क्योंकि अन्य गतिविधियों के साथ पढ़ाई अति आवश्यक हैं ये 2माह केवल रिवीजन वर्क करके अच्छे अंक लाकर पास हो सके कोरोना काल मे जो 2साल बच्चे पढ़ाई से डर गए है उनमें आत्मविश्वास लाना अति जरूरी हैं ।अभी भी कुछ नही हुआ है केवल ये 50 दिन अच्छे से तैयारी करके आप अच्छे से पास हो सकते हैं । ये जुनून जगाना अति आवश्यक है ज्योति सक्सेना मैडम ने बताया कि कोरोना के पहले तो ये ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा नही थी हम सभी को मोबाइल एवं तकनीकी ज्ञान कम था पर ये कोरोना काल हमे ये सब सीखा दिया है तो इस सुविधा का लाभ लेकर यदि हम सभी टीचर कुछ अतिरिक्त समय अपने विद्यार्थियों के लिए समर्पित करते हैं तो सभी विद्यार्थियों को लाभ मिल सकता है एक मोबाइल से कई बच्चे पढ़ सकते हैं ।जरूरी नही की ऑनलाइन क्लास ही ली जाए विद्यालय में भी अतिरिक्त समय देकर रिवीजन टेस्ट से बोर्ड एग्जाम की तैयारी करा सकते हैं केवल कोर्स पूरा होने से ही पढ़ाई का काम खत्म नही हो जाता है ।यही सब उद्देश्य को ध्यान रखकर ज्योति सक्सेना व्याख्याता स्वप्रेरित होकर ऑनलाइन क्लास भी लेती रही है।