ब्रेकिंग न्यूज़: शि.ना.के लोहर्षी में दर्दनाक सड़क हादसा मौके पर बाइक सवार की मौत
जांजगीर जिला के पामगढ़ में देर रात एक टेंकर ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह रौंद डाला, जिससे युवक का सिर चकनाचूर हो गया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया | मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार के आश्वासन और मुआवजा राशि के बाद लोग शांत हुए | मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी का है |
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 8 बजे के आसपास की है | ग्राम बोरदा निवासी कार्तिक कश्यप पिता रामनाथ अपनी बाइक से कही जा रहा था वह मौली मंदिर के पास पहुंचा था की टैकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया | टैंकर का चक्का कार्तिक के सिर से गुजर गया | जिससे उसका सिर चकनाचूर हो गया और मौके पर ही मौत हो गई | घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम जाम कर दिया | सूचना पर तत्काल शिवरीनारायण पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे | उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन और मुआवजा राशि के बाद लोग शांत हुए | घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया | फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मरचुरी में रख दिया है |