Global36garh news : जशपुर जिला गोबर खरीदी में प्रदेश में सबसे आगे, वरमी कम्पोस्ट खाद विक्रय करने में भी राज्य में सबसे आगे।

 

जशपुर 26 दिसम्बर 2022। प्रदेश स्तर की गोधन न्याय योजना की मासिक समीक्षा बैठक में जशपुर जिले को मिली शाबाशी जशपुर जिला गोबर खरीदी में प्रदेश में सबसे आगे हैं उल्लेखनीय है की कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ श्री जीतेन्द्र यादव के दिशानिर्देश में छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है जिले 444 गोठान में शतप्रतिशत गोबर खरीदी की जा रही है 420 गोठान में 15 दिन के अंतर 30 किवंटल से ज्यादा गोबर खरीदी की गई है साथ गोठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उच्च गुणवत्ता वाले 90 प्रतिशत बना हुआ खाद को सोसायटी के माध्यम से विक्रय किया जा चुका है जो राज्य में सबसे ज्यादा प्रतिशत है 390 से ज्यादा गोठान में पैरादान हो चुका है इसके साथ ही गोठान में केंचुआ नर्सरी बनाया गया है जहां केंचुआ तैयार करके दूसरे गोठान को खाद बनाने के लिए केंचुआ उपलब्ध कराया जा रहा है गोधन न्याय योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए प्रत्येक सप्ताह साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा की जाती है साथ जिले 100 कमजोर गोठान का चिन्हांकन किया गया और विशेष ध्यान देकर अब कमजोर गोठान में विभिन्न आजीविका गतिविधियां दिखने लगी है जिला प्रशासन द्वारा गोठान को स्वावलंबी बनाने और स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुर्गी पालन बकरी पालन,बांस से टोकरी बनाने आचार बनाने मशरूम उत्पादन, दोना पत्तल निर्माण, बाड़ी विकास और विभिन्न आजीविका गतिविधियां से जोड़ा गया है साथ ही फूड लैब के माध्यम से गोठान में तैयार उत्पाद को अच्छे से पैकिंग करके सी मार्ट के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है सी मार्ट का संचालन स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ही संचालन किया जा रहा है

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close