बिलासपुर 26 मार्च 2021।दिन ब दिन लगातार सही समय पर खून की कमी की वजह से असमय बढ़ती महिलाओं की मौत से “नारी शक्ति” बिलासपुर की टीम ने इस कमी को दूर करने के उद्देश्य से आज सिम्स हॉस्पिटल में रक्तदान किया। जिसमे “नारी शक्ति” की नवयुवती सहित बिलासपुर नगर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व रक्तदान किया। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा रक्त एकत्र कर अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं की जान बचाई जा सके।नारी शक्ति टीम के इस अभियान से एकत्र रक्त को सिम्स की ब्लड बैंक में एकत्र कर रखा गया है।
इस अवसर पर “नारी शक्ति” के संयोजक धनंजय गोस्वामी ने कहा कि आज की नारी किसी से कम नहीँ है वह समाज के हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। समाज के निर्माण में उनके योगदान को नजर अंदाज नही जा सकता,उनकी शक्ति व सामर्थ से ही आज एक नये समाज का निर्माण होने जा रहा है। इसी भावना को समाज तक ले जाने के उद्देश्यों से आज का यह आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में नारी शक्ति टीम की सदस्या वर्षा चंद्रवंशी, लता यादव, अमृता सिंह, आरती साहू , नीतिशा पमनानी ,प्रीति सिंह, अदिति देवांगन, प्रियंका सिंह ठाकुर, अनिष्का मिश्रा, मनीष सिरके, जया पांडये, रेशमा नाग, रानी सिंह, भारती रावत आदि नारी शक्ति टीम से उपस्थित रहे।