ब्रेकिंग न्यूज़:मिस्टर सेंट्रल इंडिया तनमय का हुआ सम्मान

Global 36garh news कोरबा:सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के तत्वाधन में आयोजित दो दिवसीय गुरु पर्व समारोह कुसमुंडा में सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार टंडन एवम गीता कोचिंग बिलासपुर की डायरेक्टर श्रीमती उषा टंडन के पुत्र तनमय टंडन को मिस्टर सेंट्रल इंडिया बनने पर सतनामी समाज के द्वारा सम्मान किया गया साथ ही इंटर नेशनल फैशन शो में फाइनलिस्ट बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा के तहसील दार के के लहरे, विशिष्ठ अतिथि के रूप में एस एल धैर्य, के आर डहरिया, राजेश आदिले,बी एल कुर्रे, नरेन्द्र रात्रे, कनिष्क टंडन, डी आर जाटवार, भुनेश्वर दिव्य, एल पी टंडन ,के पी पाटले, सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के सचिव रामलाल जांगड़े,उपाध्यक्ष आशीष भार्गव, कोषाध्यक्ष पूरन सतनामी, सह सचिव सोहन लाल, उप कोषाध्यक्ष भरत अजय, सांस्कृतिक सचिव राजेश मिलन, संगठन सचिव नरेन्द्र आदिले, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र खूंटे, सुखदेव जोल्हे, प्रेम पाल सांडे, अजय भास्कर, सनत भारद्वाज, शत्रुघन अजय, फगुआ जांगड़े, दशरथ जांगड़े,देवकी जांगड़े, अनीता टंडन सुक्रिता कुर्रे, बिंदू भारद्वाज, जशोदा जाटवर, पूजा भार्गव, उषा जांगड़े एवम बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close