Breaking news:शासकीय हाई स्कूल  मुलमुला में कक्षा 9वीं एवं दसवीं की समस्त छात्रों के लिए श्रीमती ज्योति सक्सेना ने निःशुल्क सेनेटरी पेड बैंक सेवा की सुबिधा प्रदान की

शासकीय हाई स्कूल

मुलमुला में कक्षा 9वीं एवं दसवीं की समस्त छात्रों के लिए श्रीमती ज्योति सक्सेना ने निःशुल्क सेनेटरी पेड बैंक सेवा की सुबिधा प्रदान कर समस्त बालिकाओं की अति आवश्यक जरूरत को भी पूरा करने का बीड़ा उठाया इसके पूर्व नवाचारी व्याख्याता एवं वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती ज्योति सक्सेना कि ओर से विद्यालय में निःशुल्क स्टेशनरी ,रंगोली,मेहंदी,जरुरतमंद विद्यार्थियों की फीस,गाइड,कॉपी , फ्री कोचिंग ,स्वनिर्मित फ्री नोट्स ,पीडीएफ इत्यादि सेवा जारी है निःशुल्क सैनेटरी पेड देने के साथ ही समस्त छात्राओं को महवारी के समय अतिरिक्त स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया । अच्छे स्पर्श सुरक्षित एवं असुरक्षित बुरे स्पर्श से परिचित कराना कई उदाहरण देकर ताकि इस संवेदनशील विषय पर संकोच न करके अपने आप को सुरक्षित रख सके अपनी माता, बड़ी बहन ,भाभी या अपने टीचर को बता सके इस समझ के साथ जागरूक किया गया । आत्मरक्षा के टिप्स भी दिए गए बालिकाओं को कमजोर नही सबल बनना है । इस बात पर अडिग रहना है ।

इस जागरूकता अभियान एवं निःशुल्क सेवा की विद्यालय के प्राचार्य श्री विमलेश कुमार पांडेय एवं व्याख्याता नीरजा सिंह, प्रतीक्षा सिंह एवं दिनेश कुमार बंजारे ने सराहना की क्योंकि ये सेवा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय की जरूरतमंद छात्राओं के लिए लाभकारी है इस सेवा कार्य एवं जागरूकता अभियान में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। ये सेवा कार्य हिर्री स्कूल एवं कई स्कूल में श्रीमती ज्योति सक्सेना की ओर से संचालित है । शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के साथ ही 20 साल से समाज सेवा करते आ रही हैं बालिका शिक्षा एवं बालिकाओं की हर जरूरत को पूरा करने का हर संभव प्रयास करती रहती है शिक्षा के क्षेत्र एवं समाज सेवा के लिए लगभग 400 से अधिक सम्मान ,मोमेंटो,एवं सर्टिफिकेट प्राप्त है, महिला सशक्तिकरण, जरूरतमंद महिलाओं की भी हर संभव मदद करती है उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुटीर उद्योग एवं लघु रोजगार देकर मदद करने में मैं भी आगे रहती हैं । कोरोना काल मे दिनरात तन,मन,धन,वस्त्र,अन्न,ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधा, ब्लड ,साबुन,मास्क,सेनेटाइजर, हैंडवाश,इत्यादि अनेक सेवा कार्य को देखते हुए कोरोना योद्धा सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। ऑनलाइन शिक्षा एवं नवाचार के लिए पढ़ाई तुंहर दुआर से नायक का सम्मान प्रदेश में मिस्ड कॉल मेडम जी के नाम से भी जानी जाती हैं । मुलमुला स्कूल में अभी दो महीने हुए हैं विद्यार्थियों को रटने की अपेक्षा माइंड मेप एवं याद करने की ट्रिक ,सूत्र वाक्य,पॉइंट बनाकर तैयारी करना समझा रही है । विद्यार्थियों में उत्साह रहे तो टीचर को भी अच्छा लगता है पढ़ाने के साथ ही अन्य गतिविधियों को कराते हुए उन्हें निपुर्ण बनाना ।नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना का मानना है कि बेहतर शिक्षक बनने के लिए बेहतर इंसान होना जरूरी है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close