ब्रेकिंग न्यूज़:महान संत गुरु घासीदास जयंती पर क्विज प्रतियोगिता नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना के मार्गदर्शन पर आयोजित की गयी शासकीय हाई स्कूल मुलमुला

नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना ने घासीदास जयंती के उपलक्ष्य पर गुरु बाबा घासीदास जी के जीवन परिचय से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता शासकीय हाई स्कूल मुलमुला में आयोजित की गई इस क्विज का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को महान संत गुरु घासीदास जी से प्रेरणा लेकर एक अच्छे नागरिक बनने की सीख मिले महान संत घासीदास बाबा के सात सिद्धान्त पर चलकर समाज मे व्याप्त कुरूतियो का अंत हो समाज में एकता ,भाई चारे तथा समरसता का भाव ,सात्विक जीवन एवं प्रेम करने की सीख मिल सके विद्यालय के प्राचार्य श्री विमलेश पांडेय एवं व्याख्याता शैल शर्मा एवं श्रीमती ज्योति सक्सेना ने भी महान संत गुरु के सिद्धान्तों को आत्मसात करने से संबंधित मोटिवेशनल स्पीच से विद्यार्थियों को सत्य मार्ग पर चलने की सलाह दी साथ ही विद्यालय में पंथी नृत्य,स्लोगन,जीवन परिचय का वाचन विद्यर्थियों द्वारा व्याख्याता प्रतीक्षा सिंह के मार्गदर्शन पर रखा गया साथ ही रहीम के दोहे व्याख्याता नीरजा सिंह के सहयोग से विद्यालय का कोई भी आयोजन स्टाफ के सहयोग के बिना संभव नही है साथ ही विद्यार्थियों की रुचि एवं क्षमता पर निर्भर रहता है ।हर आयोजन में विद्यार्थी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सीता सिदार रही कक्षा 9वीं की,दिवतीय स्थान पर कक्षा दसवीं से अभय बर्मन,एवं तृतीय स्थान पर आकाश यादव कक्षा दसवीं से इसके अतिरिक्त तीन सांत्वना पुरस्कार भी नरसिंग भैना, वर्षा भैना एवं प्रिंसी मनहर को प्राप्त हुआ सभी विद्यार्थियों को गिफ्ट भी नवाचारी व्याख्याता श्रीमती ज्योति सक्सेना की और से दिया गया । विद्यालय के प्राचार्य श्री विमलेश पांडेय एवं व्याख्याता दिनेश कुमार बंजारे सर ने भी सभी विजेता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं जो विद्यर्थियों इस बार पीछे रह गए उन्हें अच्छे से तैयारी के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close